उज्जैन। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को कुछ लोगों ने प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है यहां पर आए दिन श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की जा रही है । इस अभद्रता का शिकार ऊर्जा मंत्री पारस जैन के परिवार की महिला सदस्य भी हो चुकी है। इसके अलावा बैंगलोर की एक अन्य महिला ने मंदिर कर्मचारी के खिलाफ अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत भी की है।
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की व्यवस्थाओं का जिम्मा जिन अधिकारियों के हाथ में आता है, वह अपने हिसाब से नए नए आदेश जारी कर देते हैं । इसके अलावा व्यवस्थाओं के नाम पर निजी सुरक्षा कर्मियों और मंदिर समिति के कर्मचारियों का हौसला इस कदर बढ़ा दिया जाता है कि वह श्रद्धालुओं के साथ खुलेआम अभद्रता करते हैं । महाकालेश्वर मंदिर में नोट लेकर दर्शन कराने की शिकायत तो पुरानी हो चुकी है, लेकिन अब मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ खुलेआम अभद्रता हो रही है। महाकाल मंदिर मे हाल ही में दो ताजा मामले सामने आए है।
मामला 1- महाकालेश्वर मंदिर के कर्मचारी ने बैंगलोर से हाय एक परिवार को इस कदर परेशान कर दिया कि उक्त कर्मचारी की शिकायत पूर्व कलेक्टर संकेत भोंडवे तक पहुंच गई। मंदिर के कर्मचारी ने बेंगलुरु से आई महिला श्रद्धालुओं को मोबाइल पर आई लव यू लिखकर भेज दिया । इसके बाद भी वह लगातार महिला को परेशान करता रहा । इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत नहीं करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी जिसके बाद भी कड़ी कार्यवाही नहीं हो पाई। केवल कर्मचारी के इधर से उधर तबादले किए जा रहे हैं।
मामला 2 – महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री पारस जैन की बहू के साथ भी एक कर्मचारी ने अभद्रता करते हुए उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया । इस मामले में भी कर्मचारी को इधर से हटाकर उधर कर दिया गया जबकि ऐसे मामलों में कर्मचारियों को बर्खास्त करना चाहिए, ताकि दूसरे कर्मचारियों को सबक मिल सके।
मीडिया भी परेशान- महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं में लगातार हो रहे रोज नए बदलाव की वजह से मीडिया भी परेशान है ।मीडिया कर्मियों को मंदिर परिसर में कवरेज करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।इसके अलावा निजी सुरक्षा कर्मी भी खुलेआम लूटपाट कर रहे हैं जिससे मंदिर की छवि पर बट्टा लग रहा है।
नए कलेक्टर का इंतजार- महाकालेश्वर मंदिर परिसर में फैल रही अव्यवस्थाओं को लेकर फिलहाल कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इस पूरी अव्यवस्थाओं को लेकर सभी को नए कलेक्टर का इंतजार है। लोगों का कहना है कि नए कलेक्टर के आने के बाद पूरे मामले में ठोस कार्रवाई करवाई जाएगी।