रंगा बिल्ला को लेकर उज्जैन कलेक्टर ने लिखा पत्र

उज्जैन। उज्जैन के नवागत कलेक्टर मनीष सिंह नागरिक आपूर्ति निगम को कड़े शब्दों में पत्र लिखा है।  उज्जैन कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं , चना, सरसों  , मसूर आदि का परिवहन नहीं होने की वजह से  शांति भंग होने की स्थिति  बन सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए  नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएं । पत्र में  कलेक्टर ने रंगा बिल्ला नाम के  ट्रांसपोर्टर का भी उल्लेख किया है । उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है  । कलेक्टर ने पत्र लिखा है कि  रंगा बिल्ला  की वजह से परिवहन कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है  । उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि  ट्रांसपोर्टर के कारण लंबे समय से  दिक्कत आ रही है । इसी वजह से ट्रांसपोर्ट को  ब्लैक लिस्ट किया जाए । इस प्रकार का पत्र पहली बार किसी प्रशासनिक अधिकारी ने  स्पष्ट रुप से लिखा है।  इसके परिणाम भी जल्द आने की संभावना जताई जा रही है।  उज्जैन कलेक्टर  पदभार ग्रहण कर  करने के साथ ही स्पष्ट कर दिया था कि शासन की योजनाओं  का लाभ  आम लोगों को मिले इसके लिए वे सबसे पहले प्रयास करेंगे।  इसी कड़ी में यह पत्र समझा जा रहा है ।

Leave a Reply

error: