उज्जैन : कर्जे के कारण आत्महत्या करने वाले की की बेटी की शिक्षा की जिम्मेदारी ली कांग्रेस ने

उज्जैन। कर्ज के कारण आत्महत्या करने वाले ग्राम कडोदिया कि किसान राधेश्याम के घर आज पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू सहित कांग्रेस के अन्य नेता पहुंचे ।राधेश्याम की बेटी वर्षा की पढ़ाई की जिम्मेदारी कांग्रेस ने उठाने का वादा किया है। 

तराना तहसील के ग्राम कडोदिया में रहने वाले किसान राधेश्याम ने कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली थी। आज कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, कांग्रेस नेता राजेंद्र मालवीय, जिला अध्यक्ष जय सिंह दरबार सहित कई कांग्रेसी कडोदिया पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। कांग्रेस नेताओं को पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके ऊपर ₹500000 खर्च हो गया था 2 साल से फसलें खराब हो रही थी इसे लेकर उन्होंने मुआवजे की मांग भी थी की थी लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया था। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, जिलाध्यक्ष जयसिंह दरबार ने बताया कि कांग्रेस नेता राजेंद्र मालवीय ने पीड़ित परिवार की बेटी वर्षा की पढ़ाई का जिम्मा लिया है । उसे इंदौर के हॉस्टल में रख कर पढ़ाई कराई जाएगी। इसके अलावा पीड़ित परिवार को ₹21000-21000 की नगद मुआवजा राशि दी गई है।

Leave a Reply

error: