उज्जैन। कर्नाटक चुनाव में आ रहे राजनीतिक मोड़ के बाद अब कांग्रेस सड़कों पर उतर गई है। उज्जैन में युवक कांग्रेस के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया गया।
उज्जैन में युवक कांग्रेस नेता अजीत बोरासी के नेतृत्व में रैली निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया । कर्नाटक में राजनीतिक उठापटक के बीच देशभर की राजनीति गरमा गई है । युवक कांग्रेस नेताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर मार्च निकाला । इसके बाद टावर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन किया । युवा कांग्रेस नेता अजीत बौरासी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से कर्नाटक में सरकार बनाने पर आमादा है। उससे स्पष्ट है कि सरकार का उद्देश्य जनता की सेवा करने से ज्यादा राज्यों पर कब्जा करना है । केंद्र में भाजपा की सरकार है। ऐसे में केंद्र सरकार चाहे तो कर्नाटक सरकार और कर्नाटक की जनता की वैसे भी मदद कर सकती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य देशभर में राज्यों में कब्जा करना है । प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष जय सिंह दरबार, शहर अध्यक्ष अनंत नारायण मीणा, अमित शर्मा, विवेक यादव, अनिल मरमट, बद्री मरमट, सीता सोनी, हेेेेमंत जौहरी आदि मौजूद थे।