उज्जैन। उज्जैन में पुलिस ने आईपीएल के एक और सट्टा घर का खुलासा करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों में एक महिला भी शामिल है ।दरअसल दंपत्ति क्रिकेट का सट्टा कर रहे थे।
उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर IPL का सट्टा करने वालों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है । इस मुहिम को एक और सफलता मिली है इंदौर रोड के कॉलोनी से साइबर सेल ने छापा मारकर सट्टा घर का खुलासा किया है । किराए के मकान में लालावत दंपत्ति सट्टा कर रहे थे । पहली बार ऐसा हुआ है कि क्रिकेट के सट्टे के मामले में पति पत्नी गिरफ्तार हुए हैं । साइबर सेल प्रभारी दीपिका सिंह ने बताया कि जब मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल ने लालावत दंपत्ति के मकान की घेराबंदी की तो मकान के बाहर से IPL के सट्टे की बातचीत भी सुनी गई । इस दौरान नरेश लालावत क्रिकेट के सट्टे को लेकर आंकड़े लिखा-पढ़ी कर रहे थे जबकि पत्नी शर्मिला बारीकी से सट्टे पर नजर रख रही थी। इतना ही नहीं बातचीत के दौरान कई बार शर्मिला ने रोक-टोक भी की। इससे स्पष्ट हो गया कि शर्मिला को क्रिकेट के सट्टे का पूरा ज्ञान है । इस मामले में शर्मिला के खिलाफ भी उन्हें धाराओं में मामला दर्ज हुआ जिन धाराओं में नरेश लालावत को पकड़ा गया है । पूरे मामले को लेकर साइबर सेल का छापा इंदौर रोड की त्रिवेणी हिल्स कॉलोनी में कोतूहल का विषय बन गया। क्रिकेट का सट्टा पकड़ने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रमोद सोनकर के साथ साथ साइबर सेल का महत्वपूर्ण रोल रहा है । साइबर सेल में प्रधान आरक्षक मानसिंह , आरक्षक सोमेंद्र , कुलदीप आदि की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है ।