आईपीएल सट्टा: पाश कालोनियों के बाद होटलों का रुख किया सटोरियों ने


उज्जैन ब्रेकिंग। थाना महाकाल क्षेत्र में स्थित प्रिंस गेस्ट हाउस के अंदर 7 लोगों को साइबर सेल की टीम ने क्रिकेट  का सट्टा खाते गिरफ्तार किया। उज्जैन एसपी सचिनकुमार अतुलकर की सूचना पर कार्ययवाही हुई है। 

पुलिस  से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेगमबाग में स्थित प्रिंस गेस्ट हाउस से राकेश , हरीश , कारण व्यास, शुभम, योगेश, मोंटी, जाकिर  को आईपीएल में सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है। जिनके पास से साइबर पुलिस ने 40 हजार रुपये नगद व 8 मोबाइल जब्त किए हैं। जिनमे तकरीबन 10 लाख रुपये के सट्टे का हिसाब किताब होना संभव है।
साइबर टीम की सक्रियता से पकड़े जा रहे सट्टे के काले धंदे को अंजाम दे रही टीम जिसमे प्रभारी दीपिका शिंदे,प्रधान आरक्षक मानसिंह चौधरी,प्रवीण सिंह,आरक्षक कन्हैयालाल मालवीय, सोमेंद्र दुबे, कुलदीप भारद्वाज, जितेंद्र पाटीदार, कन्हैया शर्मा राहुल पवार, महेश जाट, प्रेम सब्बरवाल, राजपाल यादव और सुनील शामिल हैं।

Leave a Reply

error: