परिचय सम्मलेन: उज्जैन में जाट समाज का सम्मेलन 27 मई को

उज्जैन।  उज्जैन में 27 मई को जाट समाज का विशाल परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है । इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि राजस्थान सहित देश के कई प्रदेशों के युवक-युवतियां शामिल होंगी।

परिचय सम्मेलन के आयोजक डाक्टर आर एस जाट ने बताया कि अंकपात मार्ग स्थित जाट धर्मशाला में यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है । परिचय सम्मेलन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। डॉक्टर जाट के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित कई प्रदेशों के युवक युवतियों द्वारा परिचय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया जा रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस परिचय सम्मेलन में 1000 से ज्यादा युवक-युवतियां शामिल होंगी । परिचय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक स्तर पर लोगों का परिचय बढ़ाना है । इसके अतिरिक्त समाज को एकजुट करने का कार्य भी परिचय सम्मेलन में किया जाता है । डॉक्टर जाट पूर्व में भी कई सामाजिक कार्य सफलतापूर्वक कर चुके हैं । इस बार भी समाज द्वारा परिचय सम्मेलन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है।

संपर्क सूत्र- डा आर एस जाट

94259-69553

Leave a Reply

error: