उज्जैन एसपी: माफियाओं पर भारी पुलिस.. सैक्स रैकेट का पर्दाफाश

उज्जैन।  उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर ने जिले भर के माफियाओं पर ऐसी लगाम कसी है कि माफियाओं के होश फाख्ता हो गए हैं। उज्जैन में लगातार अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है । रोज पुलिस की नई नई उपलब्धियां मीडिया में सुर्खियां  बटोर रही है।

उज्जैन पुलिस ने पिछले कुछ समय अपनी छवि सुधारने का जो काम किया है वह तारीफ के काबिल है। उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर ने अच्छे-अच्छे माफियाओं पर लगाम कस दी है। जिन लोगों को पहले न्याय मिलने में दिक्कत आती थी वह लोग भी अब न्याय पाकर खुश है ।कुल मिलाकर पुलिस की छवि लगातार सुधरती जा रही है । मध्यप्रदेश में आगामी समय में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बार विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दों के साथ-साथ कानून के मुद्दे पर भी विशेष रुप से असर डालेंगे। इसी वजह से उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर को उज्जैन में पदस्थ किया गया है । उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर के अलावा डीआईजी डॉ रमण सिंह सिकरवार, आईजी राकेश गुप्ता ने जिस प्रकार की कमान संभाल रखी है। उससे निश्चित रूप से सरकार को फायदा होगा । उज्जैन पुलिस लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। यही कारण है कि मीडिया में भी उज्जैन पुलिस की उपलब्धियां रोज देखी जा सकती है।

आज भी पुलिस ने बसंत विहार इलाके में छापा मारकर एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है । इस मामले में पुलिस ने लड़की और ग्राहक को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि वह किराए के मकान में सेक्स रैकेट चला रहे थे यह भी पुलिस की उपलब्धियों में शुमार है।

IPL का सट्टा

ऐसा माना जाता है कि जब पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर किसी अभियान को चलाने के निर्देश देते हैं तो उस क्षेत्र में अवैध काम करने वाले माफियाओं पर पूरी तरह लग जाती है। जब पुलिस ने आईपीएल का सट्टा करने वालों के खिलाफ अभियान चला तो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उज्जैन में इस बार जितने कार्रवाई हुई है उतनी आजादी के बाद से अभी तक इतने कम समय मेंं नही हो पाई।

सेक्स रैकेट पर लगाम

शहर में जो भी सेक्स रैकेट संचालित हो रहे हैं उन पर पुलिस की लंबे समय से नजर थी लेकिन कार्रवाई अभी जो चल रही है उससे आम लोगों के जरिए पुलिस पर के पास लगातार सूचनाएं मिल रही है। मतलब साफ है कि पुलिस के प्रति जनता का विश्वास काफी हद तक बढ़ गया है।

जिलेभर में मुखबिर तैयार

पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर का अपना अलग सूचना तंत्र है। उन्हें सीधे सूचनाएं मिल जाती है । यही कारण है कि जिलेभर में और सट्टे पर ऐतिहासिक रोक लग गई है। इसके अलावा अवैध कारोबार करने वालों के हौसले पस्त हैं।

12000 पर कार्रवाई

उज्जैन पुलिस ने मध्य प्रदेश का रिकॉर्ड कायम करते हुए 12000 ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जो कहीं ना कहीं अपराधिक गतिविधियों में लिफ्ट रहे हैं या फिर वह अपराधी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए थे। पुलिस के अभियान पवित्र की तारीफ न केवल मध्य प्रदेश के पुलिस मुखिया  ने की बल्कि प्रदेश सरकार के बड़े-बड़े मंत्री भी कर चुके हैं । इससे धार्मिक नगरी की छवि प्रदेश भर में कायम हुई है।

Leave a Reply

error: