इंदौर की तर्ज पर उज्जैन में भी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से भाजपा ने एक बार फिर किसानों का समर्थन हासिल होना का दावा किया है। किसानों को लेकर यहां आवाज़ आ रही थी कि भाजपा की देहाती इलाकों में पकड़ कम हुई है, इसी बात को गलत साबित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ट्रैक्टर रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाइ है।
उज्जैन में सोमवार को विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई । इस रैली में भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्री तक शामिल हुए। रैली में शामिल होने वाले भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव के पहले यह बताने की कोशिश की है कि आज भी उन्हें किसानों का समर्थन हासिल है। यह रैली उज्जैन के पुराने शहर के सामाजिक न्याय परिसर से शुरू होकर नए शहर के नानाखेड़ा पर समाप्त हुई। रैली में ऊर्जा मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय , राज्यसभा सदस्य सत्यनारायण जटिया, विधायक सतीश मालवीय, मोहन यादव, अनिल फिरोजिया भी शामिल हुए। किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश और देश की भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की है कि मोदी सरकार ने जो वादे किए थे वह पूरे किए हैं । इसके अलावा शिवराज सरकार भी लगातार अपने वादे पूरे करते आ रही है। ऐसे में किसानों को दूसरी राजनीतिक पार्टियां बरगलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि किसानों को भाजपा पर ही भरोसा करना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी ही किसानों की पार्टी है।