इंदौर और उज्जैन सावधान ! अब ईनामी पुष्पेन्द्र वढेरा पर शिंकजा..

  1. उज्जैन। अपराध भले ही कितनी भी सफाई से किया जाए लेकिन अपराधी कुछ ऐसे निशान जरूर छोड़ देता है जो कानून के लिए मददगार साबित होते हैं ।

इंदौर के सबसे बड़े पिनेकल घोटाले के मुख्य आरोपी आशीष की गिरफ्तारी के बाद अब क्राइम ब्रांच पुष्पेंद्र वडेरा की तलाश कर रही है। आरोपी पुष्पेंद्र वडेरा पर भी इनाम घोषित किया जा चुका है । इंदौर क्राइम ब्रांच अब पुष्पेंद्र की तलाश में छापामार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आशीष से भी पुष्पेंद्र के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की, मगर कोई सुराग नहीं मिल पाए, जिसकी वजह से पुष्पेंद्र को पकड़ा जा सके । दरअसल घोटाले में आशीष के साथ-साथ पुष्पेंद्र वडेरा भी दोषी है । पुष्पेंद्र आशीष का 25 साल पुराना मित्र है । दोनों ने साथ में शिक्षा अर्जित की इसके बाद दोनों ही ऊंची उड़ान उड़ने के लिए इंदौर चले गए।  इंदौर पुलिस के अनुसार पुष्पेंद्र वडेरा उज्जैन में एक बैंक में स्थाई रूप से नौकरी करता था लेकिन उसने नौकरी छोड़ दी। यह उसकी सबसे बड़ी भूल थी । पुष्पेंद्र ने सोचा कि वह आशीष के साथ मिलकर कम समय में अधिक रुपया कमा लेगा लेकिन यह  उसके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी ।

इंदौर पुलिस ने पुष्पेंद्र के उज्जैन के मिर्जा नईम बैग मार्ग स्थित मकान पर भी कई बार तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। सबसे बड़ी बात यह है कि आशीष दास और पुष्पेंद्र ने लोगों की गाड़ी मेहनत की कमाई हड़पने के बाद भी खूब लग्जरी जीवन जिया। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी आशीष ने फरारी के दौरान गोवा, चंडीगढ़ , मुंबई जैसे कई बड़े शहरों में अपना ठिकाना बना रखा था। पुलिस ने उस तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत की । इसके बाद पुलिस को सफलता मिल पाई।

सोशल मीडिया से गायब

पुलिस ने बताया कि आरोपी आशीष दास और पुष्पेंद्र भरे गाने सोशल मीडिया से अपने सारे फोटो हटा लिए थे ।इसके अलावा सोशल मीडिया के अकाउंट भी कुछ महीनों पहले बंद कर दिया था। आरोपियों को आभास हो गया था कि उनकी पोल जल्द ही खुल जाएगी इसी वजह से उन्होंने ऐसे सारे सबूत मिटा दिए जिसके जरिए पुलिस उन तक पहुंच पाती।

 

Leave a Reply

error: