इंदौर/उज्जैन। तंत्र मंत्र के जरिए झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने वाली है। इंदौर पुलिस ने अभियान चलाते हुए दिल्ली और मेरठ के दो तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है । उज्जैन में जन आशीर्वाद यात्रा के बाद तांत्रिकों के खिलाफ आशीर्वाद अभियान चलाया जाएगा । इंदौर में अलग-अलग स्थानों पर प्रचार-प्रसार कर दिल्ली और मेरठ का तांत्रिक लगातार लोगों के साथ ठगी कर रहे थे।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर स्टर्लिंग टॉवर से दो तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है । एक आरोपी शमीम नई दिल्ली का रहने वाला है , जबकि दूसरा आरोपी मयंक मेरठ का निवासी है । दोनों आरोपी वशीकरण, धन को अर्जित करना सहित कई बातों का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते थे । इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी के निर्देश पर फर्जी तांत्रिकों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने चर्चा के दौरान बताए कि आरोपी शमीम और मयंक से कड़ी पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपी स्थान बदल-बदल कर लोगों के साथ ठगी करते थे। इसके लिए इश्तेहार भी देते थे। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान अभी जानकारी मिली है कि वह सलाह मशवरा देने के नाम पर ₹200 प्रति व्यक्ति लेते थे।
उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर ने बताया कि यदि कोई फर्जी तांत्रिक किसी के साथ ठगी करता है तो पुलिस इस मामले में तत्काल कार्रवाई करेगी । उन्होंने यह भी बताएगी 16 जुलाई के बाद फर्जी तांत्रिकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए रणनीति बनाई जा सकती है। पुलिस फर्जी तांत्रिकों को लेकर उनके नाम, पते अन्य जानकारियां भी अपने पास संबंधित थानों पर रखने वाली है, ताकि जब भी ठगी का कोई मामला सामने आए तो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को अधिक मशक्कत नहीं करना पड़े । गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े में उज्जैन में तांत्रिकों ने कई लोगों के साथ ठगी नानाखेड़ा थाने में ही 2 अपराध दर्ज हो चुके हैं । एक अपराध में आरोपी तांत्रिक ने महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया था। पुलिस अब तांत्रिकों को लेकर सख्ती से निपटने जा रही है।
चित्र इंदौर में पकड़ाए तांत्रिकों का