उज्जैन। 14 जुलाई 2018 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निकलने वाली इस जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने कुशल संगठक एवं अजय योद्धा भाजपा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री अमित शाह जी उज्जैन पधार रहे है , जिस की तैयारियों को अंतिम स्वरूप प्रदान करने हेतु गुरूवार को एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी !
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार 14 जुलाई को बाबा महाकाल की नगरी से प्रारंभ होने वाली इस बैठक में सर्वप्रथम उज्जैन के प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आम सभा एवं यात्रा की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की जिसके तहत आमसभा के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक छोटी से छोटी व्यवस्था पर चर्चा कर उसे अंतिम स्वरूप प्रदान किया गया ! श्री भूपेंद्र सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की पावन धरा पर आगामी 14 जुलाई को ऐतिहासिक आम सभा का आयोजन होने जा रहा है उज्जैन के इतिहास में इतनी बड़ी राजनीतिक सभा पूर्व में शायद नहीं हुई होगी , अगर यह अवसर इतना बड़ा है विशाल है तो निश्चित रुप से हमारी जवाबदारी भी उतनी ही विशाल होगी , इस यात्रा में पूरे प्रदेश से कई बड़े समाजसेवी नेतागण जनप्रतिनिधि एवं समाज में अग्रणी भूमिका में रहने वाले ऐसे लोग जो समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं शामिल होंगे ! इस अवसर पर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर व्यवस्थाओं के प्रभारी भी नियुक्त किए गए जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार शंखनाद भजन कार्यक्रम मीडिया व्यवस्था मंच की विभिन्न व्यवस्थाएं सर्किट हाउस की व्यवस्थाएं महाकाल मंदिर पूजन व्यवस्थाएं आगंतुक अतिथियों के रुकने खाने की व्यवस्था है रथ मार्ग की व्यवस्था है सहित अनेकों अनेक व्यवस्थाएं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सौंपी गई इस अवसर पर यात्रा के प्रदेश प्रभारी श्री प्रभात झा ने कहा कि यात्रा उज्जैन में राजनीतिक इतिहास रचने का कार्य करेगी यात्रा जितनी विशाल होगी उतनी ही सुसज्जित , अनुशासित एवं उत्सवी माहौल में निकलने वाली भी होगी ! आमसभा एवं यात्रा का दृश्य विहंगम एवं नयनाभिराम होगा , रैली को लेकर ना सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ताओं में अपितु पुरे उज्जैन में उत्साह का माहोल है , आमसभा को सुनने हेतु हो स्वतः ही नगरवासी अपने घरों से निकल कर नानाखेड़ा स्टेडियम पहुचेंगे और अपने लाडले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पुनः सरकार बनाने हेतु आशीर्वाद प्रदान करेंगे , उज्जैन वासी अपने घरों के सामने , प्रतिष्ठानों के सामने चौराहों पर स्वप्रेरणा से स्वागत मंच लगाने का कार्य कर रहे हे ! इस अवसर पर उपस्तिथ पदाधिकारियों ने आमसभा एवं यात्रा को सफल बनाने हेतु कई सुझाव भी दिए ! बैठक में प्रमुख रूप से संभागीय संगठन मंत्री श्री प्रदीप जोशी , यात्रा के संभाग प्रभारी श्री जगदीश अग्रवाल ,श्री पारस जैन , श्री इक़बाल सिंह गाँधी , श्री श्याम बंसल , डॉ मोहन यादव , श्री बाबूलाल जी जैन , श्री दिवाकर नातू , श्री राजपाल सिंह सिसोदिया ,श्री सनवर पटेल , श्री विशाल राजोरिया , श्री दिनेश जाटवा सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए !
बैठक के पश्चात सभी पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश भी प्रदान किये !
श्री प्रभात झा ने इ – रिक्शा रैली को दिखाई हरी झंडी
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री प्रभात जहां ने गुरवार प्रातः 11 बजे 14 जुलाई को राष्टीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की आमसभा एवं जन आशीर्वाद यात्रा के आमंत्रण हेतु भाजयुमो असंगठित कामगार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में निकाली गयी रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया , कार्यक्रम के संयोजक श्री धंनजय शर्मा के अनुसार इस इ रिक्शा के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुचकर श्री अमित शाह जी की सभा हेतु आमजन को आमंत्रित किया जा रहा की !