जनआर्शीवाद यात्रा: शिवराज सरकार के सबसे भरोसेमंद दो मंत्री…

उज्जैन/इंदौर। वैसे तो मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में काबिज सभी मंत्री कहीं ना कहीं पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं, लेकिन शिवराज सरकार के भरोसेमंद मंत्रियों की बात की जाए तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे ज्यादा भरोसा गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह पर करते हैं । इसके अलावा उज्जैन के ऊर्जा मंत्री पारस जैन भी शिवराज सिंह चौहान के सबसे भरोसेमंद मंत्रियों में शामिल है। 

जनआर्शीवाद यात्रा से प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह और ऊर्जा मंत्री पारस जैन की छवि और निखर गई है। इस जनदर्शन यात्रा की  सबसे बड़ी जिम्मेदारी गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को दी गई थी। गृह मंत्री ने पूरी ताकत के साथ जनदर्शन यात्रा की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी। जनदर्शन यात्रा को लेकर ऊर्जा मंत्री पारस जैन को भी कई महत्वपूर्ण दायित्व पर गए थे । ऊर्जा मंत्री पारस जैन बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को लेने के लिए इंदौर भी पहुंचे एयरपोर्ट पर ऊर्जा मंत्री ने बीजेपी अध्यक्ष की अगवानी की । इसके बाद में उन्हें लेकर उज्जैन पहुंचे । यहां महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना के बाद जनदर्शन यात्रा के नाना खेड़ा स्थित मंच पर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस प्रकार गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह पर भरोसा करते हैं उसी प्रकार ऊर्जा मंत्री पारस जैन भी उनके सबसे भरोसेमंद मंत्रियों में शुमार है । यही कारण है कि महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दोनों मंत्रियों को दी। हालांकि उज्जैन में कई और मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए डेरा जमा रखा था।

Leave a Reply

error: