अगर पैमाना सोशल मीडिया हो तब भी यह आईपीएस अधिकारी देश में अव्वल..!

9827093651

उज्जैन। वैसे तो सोशल मीडिया किसी व्यक्ति के कार्यों का मानक पर माना नहीं माना जा सकता है लेकिन फिर भी यदि सोशल मीडिया को इस बात का आधार माना जाए कि अच्छे कार्य करने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहते है। इस मानक पैमाने पर भी उज्जैन एसपी सचिनकुमार अतुलकर देश के सबसे अधिक लोकप्रिय अधिकारियों में अव्वल है।

जी हाँ, हम यह बात इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि IPS अधिकारी और उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर का एक चित्र सोशल मीडिया पर धमाल मचा देता है। शनिवार को IPS अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर ने अपनी फेसबुक वॉल पर कार्यालयीन कार्य करते हुए एक चित्र अपलोड किया। महज 2 घंटे के भीतर 21000 से अधिक लोगों ने उज्जैन एसपी के चित्र को पसंद किया और डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने फोटो को शेयर कर दिया । इतना ही नहीं कमेंट करने वालों की संख्या भी सैकड़ों में है। उज्जैन एसपी का सोशल मीडिया पर जो क्रेज है , वह देश के कई ऐसे नेताओं का भी नहीं है जो कई बार चुनाव जीत चुके हैं। यहां तक बात की जाए तो मध्यप्रदेश की राजनीति के बड़े-बड़े खिलाड़ियों की लोकप्रियता भी उज्जैन एसपी की लोकप्रियता के आगे सोशल मीडिया पर फीकी साबित हो रही है। उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर एक ऐसे अधिकारी हैं, जिनका हर सेकंड Google पर नाम ढूंढा जाता है। Google रिपोर्ट भी इस बात की पुष्टि करती है कि IPS अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर के नाम से अपलोड होने वाली हर वीडियो और चित्र लाखों लोगों के बीच शेयर होती है । उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स है।

सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने और व्यू बढ़ाने के लिए कई वेबसाइट और इंटरनेट की दुनिया में काम करने वाले लोग पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के वीडियो और फोटो लेने को हमेशा तैयार रहते हैं। उज्जैन एसपी श्री अतुलकर ने अपने कार्यालय में सूचना पटल पर स्पष्ट रूप से यह लिखा है कि मीडिया के अलावा कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से उनकी तस्वीर और वीडियो नहीं बना सकता है । देश की राजनीति की बात की जाए तो सोशल मीडिया को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति सहित देशभर की तमाम हस्तियों को उनके करोड़ो फॉलोवर्स की लोकप्रियता के आधार पर चर्चाओं में लिया जाता है। ऐसी ही बात अधिकारियों के बीच भी तुलनात्मक दृष्टि से की जाए तो  निश्चित रूप से IPS अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर सबसे अव्वल नजर आएंगे ।

नीचे वह चित्र जो 2 घंटे में 21 हजार से ज्यादा लाइक हासिल कर चुका है-

Leave a Reply

error: