जब हार पर हाथ पहुचा उज्जैन एसपी का..

उज्जैन। जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उज्जैन में पुलिस के इतने तगड़े इंतजाम थे कि लोग समझ ही नहीं पा रहे थे और एक के बाद एक सुरक्षा के पैमाने पर सभी को आंकने का काम चल रहा था। जो हार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गले तक पहुंच रहा था, वह हवलदार से लेकर IPS अधिकारी के हाथों से होकर गुजर रहा था । अगर आपको यकीन नहीं आए तो पूरी खबर देख लीजिए। 

उज्जैन में जन आर्शीवाद यात्रा और आमसभा को लेकर सबसे ज्यादा चिंता  सुरक्षा इंतजामों की की जा रही थी। शनिवार को जन आशीर्वाद यात्रा के साथ-साथ इस्कॉन मंदिर की रथयात्रा और भगवान जगन्नाथ की यात्रा रथ यात्रा भी निकलने वाली थी। तीनों यात्राओं का एक साथ समागम होने की वजह से सुरक्षा को लेकर कई प्रकार के सवाल भी उठाए जा रहे थे, लेकिन गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि  सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है।  उज्जैन पुलिस ने भी जन आशीर्वाद यात्रा के साथ साथ दोनों धार्मिक यात्राओं में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे । पुलिस ने जिस प्रकार की रणनीति तैयार की थी, उसे आम लोग समझ भी नहीं पाए । जहां VIP को लेकर अलग-अलग घेरों की सुरक्षा बनाई गई थी, वहीं धार्मिक यात्राओं में भी सादी वर्दी में कई पुलिसकर्मी भक्त बनकर चल रहे थे और गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर स्वयं VIP की सुरक्षा को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे थे। जब जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही थी, उसी समय एक कार्यकर्ता बड़ा हार लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर आगे बढ़ने लगा । इस भारी भरकम हार को लेकर जब बीजेपी कार्यकर्ता आगे बढ़ा तो उज्जैन एसपी ने बड़ी ही आसानी से कार्यकर्ता की चैकिंग कर ली। कार्यकर्ता के हाथों में रखे हार को भी चेक कर लिया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोग भी समझ नहीं पाए कि उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर क्या कर रहे हैं? हालांकि SP साहब अपना काम कर आगे निकल गए। हार में छिपाकर ऐसी वस्तु भी ले जाई जा सकती  ऐसी चेकिंग आमतौर पर बड़ी सुरक्षा एजेंसियां ही करती है लेकिन उज्जैन पुलिस भी किसी बड़ी सुरक्षा एजेंसी से कम काम करती नजर नहीं आ रही है । जिस प्रकार से तीनों यात्राएं निर्विघ्न रुप से संपन्न हो गई, उसे लेकर उज्जैन पुलिस की भी जमकर तारीफ हो रही है।

Leave a Reply

error: