इंजिनीरिंग कॉलेज की जमीन से बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया

 

उज्जैन ।ग्राम मालनवासा में इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था, वे इस जमीन पर  पक्की संरचनाओं का निर्माण कर रहे थे ।जिला प्रशासन के निर्देश पर तहसीलदार सुदीप मीणा ने नगर निगम की गैंग को साथ में लेकर उक्त अतिक्रमण हटा दिया है ।अतिक्रमण कर्ताओं पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

तहसीलदार श्री मीना  ने बताया कि कॉलेज की 2 एकड़ जमीन में से 500 आरे  जमीन पर कब्जा करके मालनवासा ग्राम के निकट  मेन रोड पर रहने वाले कतिपय  व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण करते हुए  पक्के मकान बनाने की कार्रवाई की जा रही थी । शिकायत पर नगर निगम की गैंग  को तथा नागझिरी थाने का पुलिस बल लेकर आज सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया गया । अतिक्रमण हटाने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट संकेत दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में शहर में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा एवं अतिक्रमण करने वालो से  बलपूर्वक निपटा जाएगा।

Leave a Reply

error: