इंदौर/उज्जैन/देवास। मध्यप्रदेश के चुनावी साल में इंदौर पुलिस ने एक ऐसी गैंग को पकड़ा है जो रैलियों में जाकर जेब कटी और चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। इस गैंग के सदस्य बकायदा किराए के चौपहिया वाहन को लेकर रैलियों में जाते थे। इंदौर ही नहीं बल्कि उज्जैन देवास धार जावरा रतलाम सहित कई जिलों में यह गैंग हाथ की सफाई दिखा चुकी है।
आमतौर पर भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में जेब कटी और चोरी की वारदातें होती रहती है। विशेष रूप से चुनावी रैलियों में भीड़ का लाभ उठाकर जेबकट वारदात को अंजाम दे देते हैं । इंदौर पुलिस ने ऐसी गैंग को पकड़ा है जो कई जिलों में सक्रिय थी । इस गैंग के सदस्य किराए का वाहन लेकर चिन्हित स्थानों पर जाते थे और वहां वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते थे । इस गैंग का सरगना संजय जैन निवासी महावीर नगर इंदौर है। पुलिस ने संजय जैन के साथ-साथ उसके एक साथी सद्दाम उर्फ सादिक को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी सदिक हरिफाटक महू इंदौर का रहने वाला है । दोनों आरोपियों से ₹60000 की नगदी, सोने की चेन सहित कई सामान बरामद किया गया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी अज्जू टाइगर, असलम और अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे । पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है । आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे भाजपा और कांग्रेस की रैलियों में लोगों की जेब साफ करते थे।