उज्जैन कांग्रेस: दो घंटे पहले पद मिला है.. और जेल का इंतजाम कर दिया.. चलो हटो..

उज्जैन।  अभी 2 घंटे पहले तो पद मिला है.. और तुम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा बनाकर चले आए.. इसका मतलब साफ है.. 2 घंटे बाद ही जेल जाने का इंतजाम कर दिया है.. चलो हटो यहां से अभी कोई आंदोलन नहीं होगा।

शहर कांग्रेस के एक बड़े पदाधिकारी के इन शब्दों के बाद से ही विवाद की शुरुआत हो गई थी। पदभार ग्रहण करने के बाद जब शहर कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी के पास कांग्रेस के एक नेता पहुंचे और उन्होंने कहां की उज्जैन में जनदर्शन यात्रा के लिए आने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का विरोध किया जाना चाहिए। पूर्व में शहर के सबसे बड़े पद का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को काले झंडे दिखाकर विरोध करना चाहिए। इतना ही नहीं युवाओं को आगे आकर इस पूरे मामले का विरोध करते हुए प्रदर्शन करना चाहिए ताकि भाजपा सरकार की जनदर्शन यात्रा का उज्जैन से ही विरोध शुरू हो जाए । कांग्रेस नेता चाहते थे कि चुनावी साल में शहर कांग्रेस द्वारा ऐतिहासिक आंदोलन किया जाए। बड़े पद पर मनोनीत हुए एक नेता को यह बात नागवार गुजरी । उन्होंने यह कह दिया कि अभी तो बड़ा पद मिला है। सालों तक पार्टी की सेवा करने के बाद पार्टी के एक पूर्व विधायक की कृपा से बड़ा पद हासिल हुआ है । इस पथ का आनंद लेने का मौका ही नहीं मिला और उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर ली गई है । यह बोलकर आंदोलन का प्रस्ताव लाए नेता को वहां से हटा दिया गया । इसके बाद विवाद की शुरुआत हो गई । आपको पता ही होगा कि शहर कांग्रेस में लगातार विवाद के मामले सामने आ रहे कांग्रेस नेताओं में मारपीट तक की नौबत आ चुकी है। ऐसे में रोचक किस्से छन-छन करा रहे हैं । इस पूरे मामले को लेकर दो बड़े नेता सुर्खियों में है।  दरअसल कांग्रेस नेताओं को अब मैदान में आने की जरूरत है लेकिन कांग्रेस मैदान में आने वाले नेताओं को पीछे धकेलने में लगी हुई है। ऐसे में कांग्रेस मजबूत होने का तो सवाल ही नहीं उठता बल्कि आपसी विवाद के मामले और बढ़ने की संभावना बन गई है।

Leave a Reply

error: