उज्जैन एसपी ने कहा- सारी सुविधाएं मिलेगी लेकिन…

उज्जैन। आपको जो भी सुविधा चाहिए वह मुहैया कराई जाएगी लेकिन मुझे परिणाम चाहिए.. दोनों ही मामलों में जल्द ही परिणाम सामने आ जाना चाहिए.. इसके लिए टीम पूरे प्रयास करना होंगे।

यह बात पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने उन्हेल और नागदा थाना क्षेत्र में हुए दो अंधे कत्ल को सुलझाने के लिए लगी टीम को निर्देश जारी करते हुए दिए। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने धार्मिक आयोजनों से समय मिलने पर तुरंत उन्हेल और नागदा थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने उन्हेल थाना इलाके के जीयाजीगढ़ में दो दिन पहले हुए अंधे कत्ल को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। जीयाजीगढ़ में राजेश नाथ नामक एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी । आरोपी राजेश नाथ की सिर कटी लाश छोड़कर फरार हो गए। अभी तक राजेश नाथ का सिर नहीं मिल पाया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर उन्हेल थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रकरण में पुलिस को एक ही मजदूर की तलाश है । इसके अलावा मृतक का मोबाइल फोन भी गायब है। पुलिस सिर भी नहीं ढूंढ पाई है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर ने अपने निरीक्षण के दौरान साइबर सेल को भी कॉल डिटेल संबंधी समस्त जानकारियां जुटाने के आदेश जारी किए हैं।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक नागदा के चर्चित नितेश हत्याकांड से जुड़े पहलुओं की जानकारी हासिल करने के लिए निकल पड़े। उन्होंने एक बार फिर उस घटनास्थल का निरीक्षण किया जहां नितेश की लाश मिली थी । इसके बाद उन्होंने नागदा थाने में पुलिस अधिकारियों की 2 घंटे तक बैठक ली। इस बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को वाहन, कॉल डिटेल अथवा प्रकरणों को सुलझाने के लिए कोई भी सुविधा की आवश्यकता हो तो उसे तुरंत मुहैया कराया जाएगा लेकिन यह प्रयास किए जाएंगे परिणाम जल्द ही सामने आ जाएं। पुलिस कप्तान ने कहा कि हत्या जैसे गंभीर अपराध आरोपियों का ज्यादा देर तक आजाद रहना ठीक नहीं है। दोषियों को तुरंत सलाखों के पीछे पहुंचाया जाना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने एफएसएल अधिकारी डाॅ प्रीती गायकवाड़ को भी आवश्यक बिंदुओ पर जांच करने के आदेश जारी किए है। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस कप्तान के द्वारा बताए गए जांच बिंदुओ के आधार पर सही दिशा में पड़ताल हुई तो अंधे कत्ल का खुलासा करने में अधिक समय नहीं लगेगा। इस दोरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर और श्री कनेश भी मौजूद थे।

Leave a Reply

error: