300 रूपए में उसने जान का सौदा कर दिया…

उज्जैन। जब छतरीचौक की सराय में वह मजदूरी के बहाने मौत का सौदा करने आया था , उसके जाल में लक्की फंस गया और लक्की ने ₹300 में अपनी जान का सौदा कर दिया..। यह सौदा उसकी जिंदगी का आखरी सौदा रहा..। मजदूर की जान चली गई और अब उसकी पहचान के लाले पड़े हुए हैं। देखिए अवैध संबंधों से उपजी एक लक्की की मौत की दास्तां।

उन्हेल थाना क्षेत्र के जियाजी गढ़ में पिछले दिनों एक सिर कटी हुई लाश मिली थी। इस लाश को लेकर पुलिस बेहद परेशान थी। पुलिस ने लाश का सिर ढूंढने की खूब कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। इसी बीच जानकारी मिली कि यह लाश राजेश नाथ निवासी जियाजीगढ की है । इस सूचना के बाद पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि लाश राजेश नाथ की ही है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस लगातार मृतक के परिजनों से जानकारी हासिल कर रही थी।इस दौरान एक बात सामने आ रही थी कि राजेश नाथ घटना वाले दिन एक मजदूर के साथ घूम रहा था। इसके बाद पुलिस ने उस मजदूर की तलाश शुरू की।  राजेश नाथ के परिजन भी बहुत परेशान थे लेकिन वे मजदूर को लेकर कोई जानकारी नहीं दे पा रहे थे । इसी बीच पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । इसके बाद अलग-अलग टीम बनाई गई और टीम को जांच पड़ताल के निर्देश जारी किए।  पुलिस टीम ने जो खुलासा किया वह चौकाने वाला निकला। जिस सिर कटी लाश को राजेश नाथ का  माना जा रहा था वह राजेश की लाश नहीं बल्कि एक मजदूर लक्की की लाश निकली है ।

पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर ने बताया कि राजेश नाथ और शिवपुरी की रहने वाली फोरी बाई के बीच प्रेम विवाह करने का इरादा था लेकिन पंचायत को यह मंजूर नहीं था। पंचायत ने दोनों को अलग करते हुए पूर्व में डेढ़ लाख रूपय का जुर्माना भी किया था। इसके बाद राजेश नाथ ने एक नया तरीका इस्तेमाल किया और यह साबित करने की कोशिश की कि उसकी मौत हो गई है । इसके लिए उसने छतरी चौक पर पहुंचकर अपने जैसे दिखने वाले लक्की नामक मजदूर को ₹300 देकर काम पर ले जाने की बात कही । आरोपी राजेश ने उसे उन्हेल ले जाकर शराब पिलाई।  इसके बाद रास्ते में उसकी हत्या कर दी।  हत्या के बाद सिर काटकर उसे गांव के समीप गाड़ दिया। राजेश नाथ वारदात को अंजाम देने के बाद फौरी बाई के साथ शिवपुरी भाग गया। पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए राजेश नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा फोरी बाई भी पकड़ी गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही विवाहित थे, इसलिए उनकी शादी पर ऐतराज उठाए जा रहा था। अब पुलिस मृतक लक्की के परिवार वालों की तलाश में जुटी हुई है।

हत्याकांड से जुड़ी बाते-

– आरोपी राजेश नापने छतरी चौक से अपने जैसे दिखने वाले मजदूर को हायर किया था ।

– आरोपी राजेश नाथ की लाश मिलने के बाद से ही फोरी बाई गायब थी।

– आरोपी के मोबाइल पर केवल 10 बार घटना वाले दिन बात हुई थी। आरोपी ने फौजी भाई से भी मोबाइल पर बात की थी।

– इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए एक पुलिस टीम बनाई गई थी।

– आरोपी राजेश नाथ को पहले पंचायत में डेढ़ लाख रूपय का दंड दिया था उसने दोबारा दंड होने के डर से अपने हमशक्ल को मानने की योजना बनाई ।

– पुलिस आरोपी के परिवार वालों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

– एक पुलिस अधिकारी का स्थानांतरण होने के बावजूद उन्हें इसलिए रिलीव नहीं किया गया क्योंकि इस हत्याकांड को सॉल्व करना था।

– धार्मिक आयोजनों के कारण हत्याकांड को समझाने में 2 दिन की देरी हो गई।

– हत्याकांड का खुलासा होने के बाद अब सराय के मजदूरों को लेकर भी चिंता बढ़ गई है । पुलिस सराय के मजदूरों का भी रिकॉर्ड रखने की योजना बना रही है।

– पुलिस टीम को दस हजार का ईनाम।

– एएसपी प्रमोद सोनकर की रही अहम भूमिका।

आरोपी राजेश नाथ और उसकी प्रेमिका

Leave a Reply

error: