महाकाल मंदिर: सालों से कब्जा था अब चला बुलडोज़र..

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के आस-पास लोगों ने सालों से कब्जा कर रखा था। मंदिर के आस-पास बढ़ रही आपराधिक वारदातों के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम की निगाह अवैध अतिक्रमण पर गई । इसके बाद अब अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज हो गई है ।

उल्लेखनीय के महाकालेश्वर मंदिर के आसपास पिछले कई दशकों से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जब महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या अधिक नहीं हुआ करती थी । उस समय मंदिर के आसपास लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। महाकाल मंदिर के आसपास फैले अतिक्रमण के कारण लगातार गुंडागर्दी बढ़ रही थी । इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन , नगर निगम और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया। अब जिला प्रशासन के निर्णय का असर भी देखने को मिल रहा है । महाकाल मंदिर के आस-पास अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है । अतिक्रमण वाली दुकानें संचालित करने वाले व्यापारियों से पहले ही दुकान खाली कराने हेतु नोटिस जारी हो गया था। पुलिस विभाग के कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच दुकानें हटाने की कार्रवाई चल रही है। इस बीच उन व्यापारियों का दर्द भी सामने आ रहा है, जिन्होंने इन अतिक्रमण वाली दुकानों को दो ₹200000 पगड़ी और ₹20000 प्रति माह तक के किराए पर लिया था। इस अतिक्रमण मुहिम को चलाने में पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर,  जिलाधीश मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, IPS अधिकारी अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे, प्रमोद सोनकर, महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक अभिषेक दुबे,  महाकाल थाना प्रभारी राकेश मोदी सहित अन्य अधिकारियों का योगदान रहा है।

Leave a Reply

error: