उज्जैन कलेक्टर ने कहा- ये तो शुरूआत है…

उज्जैन। उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि यह तो अभी शुरूआत है.. सावन का महीना होने की वजह से महाकाल मंदिर के आस-पास और भी अतिक्रमण के खिलाफ अभी बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई है.. सावन का महीना खत्म होने के बाद और भी सुधार किया जाएगा ।

उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह ने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं में फेरबदल करने के संकेत पदस्थ होने के तुरंत बाद ही दे दिए थे । उन्होंने इंदौर के खजराना मंदिर में भी निगम आयुक्त रहते हुए काफी फेरबदल किए हैं। हालांकि यहां फेरबदल करने की शुरुआत अतिक्रमण हटाओ मुहिम से हो पाई है । उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह ने महाकाल मंदिर के आस-पास फैले अतिक्रमण को लेकर स्पष्ट रूप से कहा है कि यह अतिक्रमण हटना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा है कि अभी जो जरूरी कार्रवाई होना तय की गई है। अभी सावन के बाद और भी कार्यवाहियां होगी। महाकाल मंदिर के आसपास दो दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम द्वारा की गई है। इस दौरान सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी IPS अधिकारी अभिजीत रंजन  की अगुवाई में बल को तैनात किया गया था। उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह यह भी संकेत दिए हैं कि महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ और परिवर्तन भी किया जाना शेष है। गौरतलब है कि उज्जैन को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है और महाकाल मंदिर क्षेत्र को स्मार्ट सिटी में सबसे पहली प्राथमिकता के रूप में शामिल किया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भी अतिक्रमण हटाया जाना आवश्यक हो गया था।

Leave a Reply

error: