उज्जैन। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने उज्जैन में भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। उज्जैन पहुंचे नरेंद्र गिरी महाराज ने धार्मिक और राजनीतिक मुद्दों पर यह बयान दिया –
– नरेंद्र गिरी जी महाराज ने कहा कि केरल में आई बाढ़ के लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार है। उन्होंने ठीक इंतजाम नहीं किए थे । उत्तर प्रदेश में BJP की सरकार ने उचित इंतजाम किए, जिसकी वजह से यूपी में बाढ़ के हालात बेकाबू नहीं हो पाए।
– अटल जी की अस्थि यात्रा को लेकर नरेंद्र गिरी जी महाराज बोले कि अटल जी महान व्यक्ति थे और देश भर की नदियों में अस्थियां विसर्जित होना कुछ गलत बात नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अस्थियां भी 25 राज्यों में विसर्जित की गई थी ।
– नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अच्छा काम कर रही है और अपराधों को लेकर उन्होंने यह कहा है कि अभी योगी सरकार को कम समय मिला है जितना समय मिला है उसके अनुरूप योगी सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसी है।
– नरेंद्र गिरि महाराज ने उज्जैन के सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अतिक्रमण रोकने को भी कहा। उन्होंने उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह की सिंहस्थ क्षेत्र को संरक्षित करने के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर जमकर तारीफ की है।
– उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की केरल में बाढ़ पीड़ितों को अखाड़ा परिषद भी मदद करेगा। इसे लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने बैठक आयोजित की है।