अमित शाह का नाम मैने नहीं लिखवाया- नयाबबुद्दीन

उज्जैन। नागदा के समीप गांव झिरन्या शेख में रहने वाले सोहराबुद्दीन के एनकाउंटर के मामले में एक और नया खुलासा सामने आया है। सोहराबुद्दीन के भाई नयाबबुद्दीन एक नया बयान दिया है।

नयाबबुद्दीन का कहना है कि उन्होंने सीबीआई के बयान में कभी भी अमित शाह और आईपीएस अधिकारी अभय चूड़ासमा का नाम नहीं बोला था । दूसरी तरफ सीबीआई के बयान में अमित शाह, आईपीएस अधिकारी का नाम शामिल देखकर नयाबबुद्दीन ने यह बयान दिया है। इस पूरे मामले को लेकर नयाबबुद्दीन ने सीबीआई को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।  नयाबबुद्दीन का आरोप है कि सीबीआई 100 से ज्यादा गवाह होस्टाइल होने के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। अगर ऐसे ही बयान बदलते चले जाएंगे तो केस खत्म हो जाएगा मैं खुद दिन का यह भी कहना है कि अगर गवाहों स्टाइल हो रहा है तो फिर क्या सोहराबुद्दीन ने खुदखुशी की है?

इस पूरे मामले में नयाबबुद्दीन ने यह भी आरोप लगाया है कि सीबीआई ने अपने मन से उनके बयान के दस्तावेज तैयार कर लिए थे।

Leave a Reply

error: