मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया- मोहन यादव

उज्जैन। मैंनें कभी भी ऐसा नहीं कहा कि करणी सेना, स्वर्ण और पिछड़ों के आंदोलन में विदेशी फंड का इस्तेमाल हो रहा है.. मैंने यह जरूर कहा कि हिंदुओं को बांटने के लिए विदेशी ताकतें सक्रिय हो गई है.. मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है ।

उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव ने उक्त बात उज्जैन चर्चा से बातचीत के दौरान कही। विधायक मोहन यादव का एक बयान सामने आया था जिसमें वे यह कहते नजर आए थे हिंदुओं को बांटने के लिए विदेशी ताकतें सक्रिय हो गई है। इस पूरे मामले को इस बात से भी जोड़ा जा रहा था कि एट्रोसिटी एक्ट आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर जो प्रदर्शन हो रहे हैं, उसमें विदेशी फंडिंग हो रही है, पूरे मामले में कई बातें और उछली । इसके बाद विधायक मोहन यादव ने एक बार फिर सामने आकर सफाई दी है । उनका कहना है कि देश की एजेंसियां विदेशी फंडिंग रोकने और विदेशी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है। उन्होंने यह भी कहा कि बहुसंख्यक वर्ग को एकजुट होने की जरूरत है । वर्तमान समय में अलग-अलग मुद्दों पर बहुसंख्यक कई भागों में बढ़ते नजर आ रहे हैं, यह दुखद है। विधायक मोहन यादव ने यह भी कहा कि उनके बयान को जिस प्रकार से तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, वह गलत है। गौरतलब है कि चुनावी वर्ष है और कोई भी नेता बहुसंख्यक खासकर सामान्य, पिछड़ा वर्ग की नाराजगी नहीं झेलना चाहता है। इसी वजह से भले ही राजनेता खुलकर सपाक्स व अन्य संगठनों का साथ नहीं दे रहे हो लेकिन उनका विरोध भी नहीं कर पा रहा है।

Leave a Reply

error: