उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से भले यह बयान आया है कि एट्रोसिटी एक्ट के मामले में पहले जांच होगी और फिर कार्यवाही की जाएगी लेकिन केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पहले एफआईआर दर्ज होगी और फिर जांच होगी।
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागदा से रवाना हुए । वे उज्जैन होते हुए शाजापुर के लिए रवाना हुए । केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने उज्जैन में ऊर्जा मंत्री पारस जैन के निवास पर पहुंचकर गोपनीय चर्चा की। इसके बाद उन्होंने उज्जैन चर्चा से बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि एट्रोसिटी एक्ट के मामले में भी पहले एफआईआर दर्ज होगी और फिर जांच होगी, अगर जांच के दौरान आरोप सिद्ध पाए गए तब गिरफ्तारी होगी। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने यह भी कहा कि फिल्म पद्मावत को लेकर भी पहले खूब विरोध हुआ था लेकिन जब फिल्म देखी गई तो उसमें ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया जिसकी वजह से फिल्म का विरोध किया जाए। ऐसा ही एट्रोसिटी एक्ट में भी चल रहा है। केंद्र सरकार ने एक्ट को लेकर जो अध्यादेश पारित किया है उसका मध्य प्रदेश के कुछ संभाग को छोड़कर कहीं भी विरोध नहीं हो रहा है । इसका मतलब साफ है कि देश की जनता ने नए कानून को मान लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की संसद में केवल 140 अनुसूचित जाति और जनजाति के सांसद है जबकि किसी भी सांसद ने एट्रोसिटी एक्ट को लेकर कोई विरोध नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि अग्रिम जमानत का प्रावधान महिला उत्पीड़न, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे कई प्रकरणों में नहीं है इसलिए एट्रोसिटी एक्ट में भी अग्रिम जमानत नहीं होने का प्रावधान कोई नई बात नहीं है । केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने ऊर्जा मंत्री पारस जैन से भी काफी देर तक बातचीत की। हालांकि इस बातचीत को लेकर दोनों जन प्रतिनिधियों ने कोई टिप्पणी नहीं की। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने काश्मीर में पुलिस कर्मियों को आतंकवादियों द्वारा अगवा किए जाने की भी निंदा की।
यह भी कहा केन्द्रीय मंत्री ने-
– केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद हाथों हाथ जमानत लेना माननीय न्यायालय के अधिकार क्षेत्र का मामला है।
– एट्रोसिटी एक्ट को लेकर कई भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही है जिसमें जमानत नहीं होने की बात भी शामिल है।
– केंद्रीय मंत्री श्री गहलोत ने अभी कहा कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई झूठी कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी पूरी जांच करेंगे ।
– केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि जो लोग एट्रोसिटी एक्ट का विरोध कर रहे हैं । उन्हें एक्ट को पूरी तरह पढ़ना चाहिए ।
– केंद्रीय मंत्री ने कहा कि माननीय न्यायालय के भी आदेश है कि शिकायतकर्ता की तुरंत एफआइआर की जाना चाहिए।
– केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने अभी कहा कि पीड़ित और शोषित लोगों को न्याय उपलब्ध कराना भी सरकार की जिम्मेदारी है ।
– उन्होंने कहा कि एक्ट तो काफी पुराना बना हुआ है। इसे लेकर केवल भ्रामक जानकारी और भ्रांतियां फैलाई जा रही है ।
– देश विरोधी ताकतों से निपटने के लिए सरकार शिक्षा में और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
– केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ सरकार ने जो रणनीति बनाई है । उससे कई आतंकी मारे भी जा चुके हैं ।
– मोदी सरकार लगातार देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है।