ये क्या हुआ.. उज्जैन में माल पकड़ाया और मुलजिम ऐसे भागा..!

उज्जैन। विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर श्री मनीष सिंह कलेक्टर जिला उज्जैन के निर्देशन पर श्री हर्षवर्धन राय सहायक आयुक्त आबकारी जिला उज्जैन के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा के धारण परिवहन विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक को प्रातः कालीन सघन रोड गश्त के दौरान उज्जैन-देवास रोड पर हेमू खेड़ी तिराहा के पास सुजुकी दो पहिया वाहन देवास तरफ से आता हुआ दिखा । जिसे कुख्यात आबकारी अपराधी शरद जाधव s/o रतन लाल चला रहा था ।आबकारी बल को देखकर शरद जाधव वाहन छोड़कर भाग गया। तलाशी में वाहन पर बंधे दो बड़े थेलो की तलाशी में 310 पाव देसी प्लेन मदिरा के बरामद हुए । आरोपी शरद के विरुद्ध पूर्व में प्रकरण पंजीबद्ध है प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) एवं 45 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना श्री राजेंद्र शुक्ला आबकारी उपनिरीक्षक जिला उज्जैन द्वारा की जा रही है। उक्त जानकारी सरकारी है। नीचे की खबर पर भी नजर डालिए..

आबकारी विभाग के दफ्तर से भागा आरोपी

 आबकारी विभाग के सूत्रों का कहना है कि आरोपी शरद को विभाग द्वारा दफ्तर तक लाया गया था ।दफ्तर में लॉक अप के बाहर से शरद फरार हो गया। इस पूरे मामले को लेकर जांच चल रही है। दूसरी तरफ आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों ने भी इशारे ही इशारे में इस बात की पुष्टि कर दी है । हालांकि आरोपी शरद के पकड़े जाने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी लेकिन हवालात से फरार हो जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच अभी कहा जा रहा है कि आबकारी दफ्तर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी शरद के पकड़े जाने की पुष्टि की जा सकती है।

Leave a Reply

error: