उज्जैन : राजनीति की बिसात पर इस बार नया दाव…

उज्जैन। विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही राजनीति की बिसात पर मोहरे बिछना शुरू हो गए हैं । उज्जैन जिले से इस बार भारतीय जनता पार्टी एक नया दांव खेल सकती है, जिसे लेकर काफी चर्चा तेज है । उज्जैन से लगातार कई बार सांसद रह चुके वर्तमान राज्यसभा सदस्य डॉक्टर सत्यनारायण जटिया के सुपुत्र राजकुमार जायसवाल जटिया इस बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर सकते हैं।

उज्जैन जिले की आरक्षित सीटों के अलावा आगर से भी राज कुमार जटिया मैदान में उतारे जा सकते हैं। डॉक्टर सत्यनारायण जटिया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं । इसके अलावा देश के भारतीय जनता पार्टी के दलित चेहरों में केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर सत्यनारायण जटिया का भी बड़ा नाम गिना जाता रहा है ।

डॉक्टर जटिया अटल सरकार में केंद्रीय सामाजिक मंत्री भी रह चुके हैं । इसके अलावा राजकुमार जटिया भी पिछले 10 सालों से भाजपा के लिए लगातार सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं । राज कुमार जटिया वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री भी है। राज्यसभा सांसद डॉक्टर जटिया के सुपुत्र राजकुमार जटिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने युवा मोर्चा में भी काम किया है । इस बार राजकुमार जटिया आगर से भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

Leave a Reply

error: