चरस तस्करी: चौकीदार “पुलिस” का मोनो लगाकर एक दो कर रहा

उज्जैन।  पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन द्वारा चलाये जा रहे अभियान एवं विधान सभा चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुए जिले सतत रूप से जारी चेकिंग एवं मामूर मुखबिर द्वारा दिनांक-14.10.2018 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की 02 आदमी और एक महिला मो0सा0 क्र0 एम पी13इ टी 8346 पर मादक पदार्थ(चरस) का परिवहन कर राजस्थान से उज्जैन की तरफ आ रहे है। सुचना पर अति0पु0अ0 क्राइम श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन मे क्राइम टीम द्वारा इनर रिंग रोड चौराहा, सांवराखेड़ी उज्जैन पर मय बल के पंहुचकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया अनुसार संदिग्धों 1. रामेश्वर मेघवाल, 24 साल, नि0 नाहघाटी, झालावाड़, 2. गंगाराम, 35 साल, नई0 बरखेड़ा, अगर मालवा एवं एक महिला की घेराबंदी कर पकड़ा जाकर नियमानुसार कार्यवाही कर उनके कब्जे से 01 देशी पिस्टल, 746 ग्राम चरस कीमती 2.60लाख एवं 01 मो0सा0 जप्त कर थाना नीलगंगा पर अप0क0 682/14.10.18 धारा-8/20 एन डी पी एस एक्ट 25(1)बी आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है। घटना के आरोपी गंगाराम से जप्त पिस्टल के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में अनुसन्धान जारी है।

एक के दो करने में जुट गया..

उज्जैन में तस्करों की गैंग से जब पूछताछ की गई तो एक आरोपी ने बताया कि वह चौकीदारी करता है। आरोपी चौकीदारी करने के साथ-साथ तस्करी में भी झूठा जुटा हुआ था। आरोपियों की गैंग इसलिए महिलाओं का भी उपयोग कर दी थी क्योंकि महिला साथ में होने पर पुलिस आसानी से शक नहीं करती थी। तस्करों की गैंग राजस्थान से चरस लाकर उज्जैन में तस्करी करती थी। इसके एवज में उन्हें मोटा मुनाफा होता था। तस्करों की गैंग राजस्थान से ₹100000 की चरस लाकर यहां ₹200000 में बेच देती थी इस प्रकार उन्हें दोगुना मुनाफा होता था।

Leave a Reply

error: