उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन ने पुलिस के अभियान तो कई देखे हैं लेकिन आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर के मार्गदर्शन में जो अभियान चल रहा है , शायद ही उज्जैन के लोगों ने पुलिस की ऐसी सख्ती पहले देखी होगी। उज्जैन पुलिस जहां विधानसभा चुनाव को लेकर वैध हथियार जमा करवा रही है। वहीं अवैध हथियारों को लेकर एक ऐसा अभियान चल रहा है जिससे पुलिस का वह स्वरूप सामने आ गया है, जिसे देखकर गुंडे थरथर कांपते हैं।
उज्जैन पुलिस इन दिनों अवैध हथियारों के सौदागरों के साथ साथ हथियार रखने वाले गुंडों पर भी ऐसा शिकंजा कस रही है जिसे देख कर कई कुख्यात बदमाश भूमिगत हो गए हैं। उज्जैन पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दहशत फैलाने वाली गैंग को पकड़ने के बाद स्पष्ट रूप से कहा था कि शहर में और भी कई गैंग है जिनका आने वाले समय में खुलासा किया जाएगा । पुलिस की यह उज्जैन में उज्जैन में सही भी चेतावनी सही भी साबित हो रही है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और हथियारों की खेप पकड़ रही है। दरअसल विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस उज्जैन जिले के सभी लाइसेंसी हथियारों को जमा करवा रही है। दूसरी तरफ अवैध हथियार रखने वाले असामाजिक तत्वों पर भी धमाकेदार अभियान चल रही है। पुलिस दिन में बदमाशों के खिलाफ जानकारियां हासिल कर रही है और रात में उनके ठिकानों पर दबिश मार रही है । इस दौरान पुलिस को सफलताएं भी लगातार मिलती जा रही है । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के साथ-साथ आईपीएस अधिकारी अभिजीत रंजन, एडिशनल एसपी नीरज पांडे, प्रमोद सोनकर और नगर के सभी सीएसपी के साथ-साथ थाना प्रभारी एक ही अभियान में जुटे हुए हैं ।
पुलिस इस बार अवैध हथियार रखने वाले और शहर में दहशत फैलाने वाली सभी गैंग को सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अभियान तेज कर दिया गया है । संभावना है कि आने वाले समय में कई और खुलासे हो सकते हैं । इसके अलावा पुलिस इनकी अलग से गैंग की अलग से फाइल भी तैयार कर रही है ताकि जेल से छूटने के बावजूद उनका रिकॉर्ड अलग अलग स्थानों में तैयार रहे। जब भी गैंग के सदस्य कोई वारदात को अंजाम दे तो उन पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी जाए। सूत्रों के मुताबिक पुलिस अभी और कई खुलासे करने वाली है जिसे सुनकर लोगों के कान खड़े हो जाएंगे । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के कारण आम लोगों में पुलिस के प्रति जो विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है वह काफी प्रशंसनीय है। पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही है। पुलिस की कार्रवाई से गुंडों में दहशत का माहौल है।