छात्र नेता से प्रदेश सचिव तक का सफर…

उज्जैन। उज्जैन में छात्र राजनीति से अपने जीवन की शुरुआत करने वाले सैयद मकसूद अली को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव पद से नवाजा गया है। सैयद मकसूद अली ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपने राजनीति की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्र छात्र संगठन के नाम से स्वयं का संगठन खड़ा कर दिया । यह संगठन भी कांग्रेस विचारधारा पर उन कॉलेजों में प्रतिनिधित्व करता था, जहां एनएसयूआई की पकड़ मजबूत नहीं थी। सैयद मकसूद अली को कांग्रेस ने पिछले दिनों अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का संभागीय अध्यक्ष मनोनीत किया था । इस दौरान भी उनकी कार्यशैली काफी उत्कृष्ट रही, जिसके चलते मकसूद अली को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव मनोनीत किया गया है । मकसूद अली ऐसे अल्पसंख्यक वर्ग के नेता है जो काफी कम उम्र में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बन कर उभरे हैं । श्री अली मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस के चुनाव प्रचार का दायित्व संभाल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने हमेशा कांग्रेस के लिए काम किया है । कांग्रेस के नेताओं ने उनकी प्रतिभा और मेहनत को देखते हुए उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत किया है । आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा।

Leave a Reply

error: