एसपी का डंडा अब फ्रीगंज की गैंग पर.. फेसबुक गैंग पर कई एफआईआर

उज्जैन। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए समाज सेवा के साथ-साथ कई लोगों की मदद भी की जा सकती है । सोशल मीडिया के जरिए व्यापार और व्यवसाय को भी आगे बढ़ाया जा सकता है । अगर इसका सदुपयोग किया जाए तो कई और ऐसे कारनामों को अंजाम देकर प्रसिद्धि हासिल की जा सकती है जिससे आम लोगों का भी भला हो, लेकिन उज्जैन में गुंडागर्दी चमकाने के लिए भी सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग हो रहा है ।

इसका खुलासा उज्जैन पुलिस समय-समय पर करती आई है । उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के नेतृत्व में पुराने शहर की फेसबुक गैंग का पर्दाफाश करते हुए कई बदमाशों को विगत माह गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस कप्तान की निगाह नए शहर मतलब फ्रीगंज की फेसबुक गैंग पर पड़ गई है। फ्रीगंज की फेसबुक गैंग के कुछ आरोपी पुलिस के हत्थे भी चढ गए हैं। इसके अलावा फेसबुक गैंग के कुछ बदमाशों की पुलिस तलाश भी कर रही है । इसी बीच फेसबुक गैंग के बदमाशों के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हुए हैं। उनके खिलाफ नीलगंगा और माधवनगर थाने में लगभग आधा दर्जन अपराध बीती रात दर्ज हुए हैं।

बताया जाता है कि उज्जैन ही नहीं बल्कि इंदौर के भी कुछ बदमाश फेसबुक गैंग में शामिल है। इसकी सूचना इंदौर पुलिस को भी दी जा रही है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने एक बार फिर स्पष्ट रूप से कहा है कि सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर रखी जा रही है । सोशल मीडिया के जरिए भी गुंडागर्दी को पनपने नहीं दिया जाएगा । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के नेतृत्व में जो अभी तक उज्जैन जिले में कार्रवाई हुई है । वह इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गई है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के अभियान पवित्र ने उज्जैन जिले को गुंडों से मुक्त कर दिया है । इतना ही नहीं जो अपराधी सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ भी समय-समय पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। पुलिस की इन्हीं कार्यवाही की वजह से विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई । इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में भी पुलिस की कार्रवाई हो का बड़ा असर पड़ने वाला है।

Leave a Reply

error: