आगर रोड पर आईसर- वैन भिड़ंत, 5 की मौत 3

 

उज्जैन । उज्जैन आगर मार्ग पर तुलाहेडा जीरो पॉइंट के पास पाटीदार डीजल पंप के सामने बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात 2 बजे उन्हेल से शादी से लौटकर मारुति वैन से घट्टिया आ रहे घट्टिया निवासी वर्मा परिवार की गाड़ी को सामने से आ रही आईसर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे परिवार के 5 लोगों की मृत्यु व 3-4 घायल बताये जा रहे है ।
भिड़ंत ईतनी जोरदार थी कि मारुति चकनाचूर हो गयी व आईसर मारुति को सौ फीट तक घसीटकर ले गयी । जेसीबी व ग्रामीण तथा पुलिस की मदद से मारुति के चद्दर काटकर घायलो व मृतको को निकाला गया । घायलो व मृतको को जिला चिकित्सालय उज्जैन भेजा गया ।

Leave a Reply

error: