उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में सुपारी लेने वालों से लेकर सुपारी चुराने वाले तक सब सलाखों के पीछे है.. उज्जैन पुलिस ने इसी कड़ी में एक और सफलता हासिल करते हुए गुजरात के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपियों का एक साथी अभी फरार है।
उज्जैन पुलिस को पिछले दिनों ढाबा रोड निवासी शाहनवाज अहमद ने रिपोर्ट लिखाई थी कि हरिराम चंपालाल फर्म की 200 बोरी मीठी सुपारी और माउथ फ्रेशनर आईसर गाड़ी में भरकर रायपुर के लिए रवाना हुई थी लेकिन हरी फाटक ब्रिज के नीचे से बदमाश त्रिपाल काटकर 109 बोरी मीठी सुपारी चुरा कर ले गए। इस सुपारी की कीमत ₹700000 आंकी जा रही थी । पुलिस के पास शिकायत पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद साइबर सेल और नीलगंगा थाने की संयुक्त टीम ने छापा मार कार्रवाई कर गुजरात के गोधरा में रहने वाले तीन बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम इरफान , मूसा कासिम और बाला उर्फ इकबाल पटेल है। आरोपियों का साथी और गैंग का सरगना सलमान उर्फ सुलेमान निवासी गोधरा अभी फरार है। आरोपियों का पूर्व में गोधरा में अपराधिक रिकार्ड भी होने की जानकारी मिली है। उज्जैन पुलिस ने आरोपियों से 65 बोरे जप्त कर ली है जबकि फरार सुलेमान की गिरफ्तारी होना शेष है। उसकी गिरफ्तारी के बाद शेष माल की बरामदगी हो पाएगी।
इस गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी प्रकाश वाासकले, साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव, उप निरीक्षक जयंत डामोर, प्रधान आरक्षक मानसिंह, प्रवीण सिंह , आरक्षक महेश जाट , राहुल कुशवाहा, प्रेम समरवाल, सोमेंद्र, जितेंद्र, कुलदीप भारद्वाज, राहुल पवार, कन्हैयालाल, जितेंद्र पाटीदार, कन्हैया शर्मा, सुनील बघेल, राजपाल की अहम भूमिका रही है । पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है।