.. और उज्जैन एसपी पहले ही संभाल लेते है कमान!

उज्जैन। उज्जैन जिले में पुलिस के खिलाफ कोई मामला मीडिया या जनता के बीच में सिर चढ़कर बोले, इससे पहले ही पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर खुद कमान संभाल लेते हैं । यही कारण है कि उनकी पदस्थापना के बाद से ही उज्जैन पुलिस के खिलाफ अपराध में लापरवाही की बुराई ढूंढना भी काफी मुश्किल हो गया है।

 

आज राजधानी भोपाल में मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। इसके बाद कई पुलिसकर्मियों को सिलसिलेवार निलंबित कर दिया गया।  इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग के कुछ आला अफसरों को लापरवाही के मामले में जांच की कमान भी संभाललाई गई है। ऐसी ही घटना उज्जैन में भी सामने आ चुकी है।  2 दिन पहले ही भूखी माता क्षेत्र में एक मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई । यह मामला भी मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरने वाला था । इसके अलावा पुलिस पर भी कई सवाल खड़े करने की तैयारी हो चुकी थी। पीड़ित परिवार के आंसू थमने जैसे पहले ही पुलिस ने दरिंदे को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपराधिक मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को उसकी जगह पर पहुंचा दिया। इसके पहले भी कई ऐसे मामले हो चुके हैं जो उज्जैन पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़े कर सकते थे लेकिन हर मामले में पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर स्वयं कमान संभाल कर मामला विवादित बनने से पहले ही उसे सुलझा देते हैं । यही वजह है कि उज्जैन पुलिस के खिलाफ अपराधियों या अपराध को लेकर लापरवाही की बुराई ढूंढना मुश्किल हो गया है। पुलिस कप्तान उज्जैन जिला ही नहीं बल्कि पूरे देश पर घटनाओं को लेकर सरसरी निगाह रखते हैं । जैसे ही अलीगढ़ की घटना सामने आई वैसे ही स्पष्ट हो गया कि ऐसे गंभीर मामले सुर्खियां बन सकते हैं । इसके अलावा बाल अपराध और महिलाओं के सम्मान में अपराधों को लेकर भी पुलिस कप्तान काफी संवेदनशील रहते हैं । यही वजह है कि पिछले कुछ समय में उज्जैन जिले में बाल अपराध से जुड़े गंभीर मामलों में कमी आई है ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भूखी माता वाले मामले में पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर स्वयं थाने पहुंच गए और मामले को सुलझाने के लिए घंटों तक अधिकारियों को निर्देश जारी करते रहे । थाने की कुर्सी पर बैठे पुलिस कप्तान ने उस समय राहत की सांस ली जब पूरे मामले का खुलासा हो गया आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया।

Leave a Reply

error: