उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में रविवार को देवास रोड पर बाइक रेस का आयोजन होता है। अघोषित रूप से युवा वर्ग के विद्यार्थी कोठी रोड पर जोरदार स्पीड में बाइक चलाते हैं । ऐसे बाइकर्स के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है । रविवार को भी बाइकर्स की धरपकड़ हुई, इसमें कई नाबालिक लड़के भी बुलेट जैसा भारी वाहन चलाते हुए पकड़ाए। माधव नगर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक बार फिर बाइकर्स कोठी रोड पर तेज गति में वाहन चला रहे हैं । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने माधवनगर थाने के पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए । इसके बाद माधव नगर थाना प्रभारी राकेश मोदी बल के साथ देवास रोड पर पहुंचे और कोठी मार्ग पर अभियान चलाया । इस दौरान 2 दर्जन से अधिक वाहनों की धरपकड़ की गई। माधवनगर पुलिस पिछले रविवार भी ऐसा अभियान चला चुकी है। इसके पहले भी अभियान लगातार चलते आए हैं । माधव नगर थाना प्रभारी के पास कार्रवाई के दौरान लगातार फोन आते रहे । टीआई ने स्पष्ट रूप से बोल दिया कि अगर गाड़ी की स्पीड तेज होगी और नियम तोड़ा जाएगा तो कार्रवाई होना निश्चित है । गौरतलब है कि उज्जैन पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर के कार्यकाल में पुलिस अधिकारी फ्री हैंड काम कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस का मनोबल बढ़ा है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। कुल मिलाकर पुलिस जो अभियान चला रही है इससे उन विद्यार्थियों की भी सुरक्षा है जो जान हथेली पर लेकर वाहन चलाते हैं । ऐसे अभिभावकों को भी विचार करना चाहिए जो नाबालिग बच्चों को एक से 2 लाख तक की बाइक दिला रहे हैं।