महाकाल मंदिर: आम और खास का एक साथ प्रवेश..

उज्जैन। आखिरकार प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, उज्जैन के कलेक्टर शशांक मिश्रा महाकालेश्वर मंदिर समिति के साथ-साथ विधायकों की सहमति पर वीआईपी समय में आम श्रद्धालुओं का महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश शुरू कर दिया गया है।  इससे भक्तों में खुशी की लहर है। भक्त महाकाल मंदिर समिति और उज्जैन जिला प्रशासन के साथ-साथ कमलनाथ सरकार को भी धन्यवाद प्रेषित कर रहे हैं।

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर पिछले दिनों को इंदौर में एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आम श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन कराने के आदेश दिए थे । इसके अलावा वीआईपी के आगमन के दौरान आम श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए। इसे लेकर भी आदेश दिए गए थे लेकिन महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी समय तय कर दिया गया जबकि प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आम श्रद्धालुओं के हित में निर्णय लेने के निर्देश दिए थे। गलतफहमी के चलते 4 घंटे वीआईपी के लिए आरक्षित कर दिया गया था। इस निर्णय को एक दिन बाद ही बदल दिया गया है । गुरुवार को वीआईपी समय में भी आम श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया। दरअसल बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर में 4 घंटे के वीआईपी दर्शन में केवल 38 लोगों ने ही रसीद कटवा कर प्रवेश लिया। ऐसी स्थिति में महाकाल मंदिर समिति और जिला प्रशासन के अधिकारी स्पष्ट रूप से समझ गए कि वीआईपी की संख्या और सशुल्क का दर्शन करने वालों की संख्या बेहद कम है, जबकि आम श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक है ।प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के आदेश का पालन करते हुए आम श्रद्धालुओं को फायदा पहुंचाने के लिए कांग्रेस के तीनों विधायकों की मंशा के अनुरूप वीआईपी समय में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू करा दिया गया है। इससे श्रद्धालुओं में भी काफी खुशी है। कोटा से आई मोहनी बाई ने बताया कि भगवान शिव को प्रातः काल में जल चढ़ाने का विशेष महत्व है । वे कोटा से ही जल चढ़ाने की धारणा लेकर उज्जैन पहुंची थी। आज उन्होंने सुबह 9:00 बजे जल चढ़ाकर भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया और कमलनाथ सरकार को धन्यवाद दिया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आए रामलाल त्यागी ने बताया कि भगवान महाकाल के दरबार में शीश नवाने के साथ-साथ जल चढ़ाने और भगवान को स्पर्श करने से अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई। कांग्रेस सरकार और प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ-साथ महाकाल मंदिर समिति और उज्जैन के जिला प्रशासन को श्री त्यागी ने दिल से धन्यवाद कहा है।

Leave a Reply

error: