रतलाम। प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम पर धमकाकर पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने वाले फैक्ट्री संचालक के खिलाफ आखिरकार रतलाम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के नेतृत्व में पिछले दिनों पुलिस ने एक चोर गिरोह को पकड़ा था। इस चोर गिरोह के द्वारा इंदौर की एक फैक्ट्री में चोरी का माल बेचा जाता था । फैक्ट्री संचालक मोहित संचेती चोरी के माल को गलाकर सारे सबूत खत्म कर देता था । इस मामले में मोहित को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया उसकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद हुआ है। इस मामले में पीड़ित वीरेंद्र सिंह और उसके भाई आनंद पर दबाव बनाने के लिए फैक्ट्री संचालक मोहित संचेती के पिता पवन संचेती निवासी इंदौर ने दबाव बनाया। पवन संचेती ने बताया कि मोहित के ससुर पीएमओ कार्यालय में पदस्थ हैं। पीएमओ कार्यालय से लगातार फोन पर दबाव बनाए जा रहा है । इसके अलावा पीड़ित पक्ष को राजीनामा करने और केस वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी। बतौर सबूत एक ऑडियो रिकॉर्ड भी अधिकारियों के सामने पेश किया गया था। आखिरकार पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने संबंधित थाने को कार्रवाई के निर्देश जारी किए। इसके बाद गुरुवार को औद्योगिक थाना पुलिस रतलाम ने आरोपी पवन संचेती के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है । पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद धाराएं और भी बढ़ सकती है। फिलहाल पुलिस ने धारा 507, 506, 195-A के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
संभवतः उज्जैन जोन में पहला मामला
आईपीसी की धारा 195A के तहत संभवतः उज्जैन जोन में यह पहला मामला दर्ज हुआ है । यह धारा ऐसे लोगों पर लगाई जाती है जो गवाहों को धमकाते हैं और केस को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। कानून के जानकार बताते हैं कि ऐसे मामले में माननीय न्यायालय द्वारा आरोप सिद्ध हो जाने पर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।
आरोपी से पता चलेगा pmo का राज
पीएमओ के नाम पर धमकी देने वाले पवन संचेती को जब पुलिस गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करेगी तब पीएमओ से फोन आने के राज का पर्दाफाश होगा । आरोपी पवन संचेती और मोहित संचेती का कहना था कि उसके रिश्तेदार पीएमओ में आईएएस के पद पर पदस्थ हैं और वहीं से दबाव बन रहा है। यह भी दावा किया जा रहा था कि विदेश यात्रा पर उनके रिश्तेदार बाहर से दबाव बनवा रहे हैं।