उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में सवा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है । इस मामले में जीवाजी गंज थाने में शिकायत की गई है । पुलिस को नरेश और जितेन्द्र नामक दो युवकों की तलाश है।
उज्जैन में कुछ महीनों पहले अंगारेश्वर पीढ़ी के नाम से डायरी बनाने की योजना शुरू हुई थी। इस योजना के तहत लोक लुभावने ऑफर दिए गए थे। इसका संचालन नरेश और जीतेंद्र उपाध्याय नामक 2 लोगों द्वारा किया जा रहा था । नरेश मंगल सिटी का रहने वाला है जबकि जितेंद्र नयापुरा का निवासी है। दोनों युवकों ने लगभग सवा सौ लोगों से सवा करोड़ रुपए के आसपास की राशि जमा करवा ली। इसके बाद वह रकम लौटाने को लेकर आनाकानी करने लगे। जब खातेदारों ने दबाव बनाया तो दोनों ने उन्हें चेक दे दिए । बैंक में चेक लगाने पर बाउंस हो गए । इसके बाद गुरुवार को जीवाजी गंज थाने में मामले की शिकायत की गई है। पीड़ित लोगों में अंगारेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित मनीष उपाध्याय भी शामिल है । ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक उज्जैन शहर छोड़ कर फरार हो गए हैं । पुलिस उनकी तलाश कर रही है । दोनों आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस उनसे राशि जब्त करेगी।