उज्जैन में विवाद नहीं “धन्यवाद”

उज्जैन। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर उज्जैन में जोरदार प्रदर्शन हुआ लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस की इंतजामों की भी जमकर तारीफ हुई। प्रदर्शनकारियों ने उज्जैन पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद भी दिया ।

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश के कई शहरों में बवाल मचा हुआ है । इसके अलावा मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भी गहमा-गहमीदेखी गई लेकिन उज्जैन में अमन और चैन के बीच विरोध प्रदर्शन हुआ।  नागरिक संशोधन बिल को लेकर होने वाले प्रदर्शन को लेकर उज्जैन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने स्वयं फील्ड में कमान संभाल रखी थी। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा भी अच्छे इंतजाम किए गए थे। उज्जैन मेंं शहर काजी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया । इसके बाद पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को अच्छे इंतजामों के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने ज्ञापन के बाद धन्यवाद भी दिया, इतना ही नहीं लोगों ने पुलिस के अभियान की तारीफ भी की। गौरतलब है कि उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के कार्यकाल में आम लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास काफी बड़ा है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर का स्वयं गजब का नेटवर्क है। शहर के ही नहीं बल्कि देहात के थानों से भी पुलिस कप्तान को पल-पल की जानकारियां मिल जाती है ।जिलेभर के जनप्रतिनिधि भी पुलिस कप्तान से सीधे संपर्क में रहते हैं । ऐसी स्थिति में आम लोगों की कई परेशानियां भी पुलिस के माध्यम से हल रही है। कई बार तो पुलिस कप्तान स्वयं जनप्रतिनिधियों को आम लोगों की दिक्कतों के बारे में अवगत कराते हुए उनकी समस्या हल करवा देते हैं । उज्जैन में लगातार अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान से भी सरकार की छवि और भी निखर आई है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने धन्यवाद दे रहे लोगों को भी अभिवादन स्वीकार करते हुए शुक्रिया कहा।

Leave a Reply

error: