उज्जैन में गिनती के कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे..

उज्जैन। धर्म नगरी उज्जैन से पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गहरा नाता रहा है लेकिन उज्जैन के कांग्रेस नेताओं ने इतनी बड़ी संख्या में इसके लिए नहीं दिए जितने बड़ी संख्या में ज्योतिरादित्य सिंधिया के उज्जैन में समर्थक है ।

कांग्रेस से बगावत के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों से विधायक चुने गए नेताओं ने भी इस्तीफे भेज दिए हैं । इसके अलावा जिला पंचायत, जनपद पंचायत से लेकर संगठन के अलग-अलग पदों पर बैठे नेताओं ने भी अपने इस्तीफे आलाकमान को भेज दिए हैं। धार्मिक नगरी उज्जैन की बात की जाए तो यहां पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, नारायण सिंह, रितेश जटिया, अभिषेक लाला, राहुल गहलोत, उमेश सिंह सेंगर, संजय ठाकुर के ही प्रमुख रूप से इस्तीफे सामने आए। हालांकि जब पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन आते थे उस समय नेताओं की लंबी कतार दिखाई देती थी लेकिन पार्टी छोड़ने के साथ ही ऐसा लग रहा है कि उन कांग्रेसी नेताओं की आस्था थोड़ी कम हो गई है। पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने चर्चा के दौरान कहा कि अभी इस्तीफा का सिलसिला शुरू हुआ है आने वाले दिनों में और भी होंगे।

Leave a Reply

error: