महाराज का साथ छोड़कर हाथ थाम रहे हैं विधायक.. एक विधायक ने मुक्के चलाए..

भोपाल।  पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का साथ अब विधायक धीरे-धीरे छोड़ रहे हैं । विधायक सिंधिया का हादसा छोड़कर कमलनाथ का हाथ थाम रहे हैं। इन खबरों से भाजपा की धड़कन भी बढ़ गई है।  एक विधायक में तो मुक्के तक चला दिए।

मध्य प्रदेश की सियासी हलचलों के बीच लगातार खबरें नया मोड़ ले रही है। ताजा ताजा खबर मिल रही है कि सिंधिया समर्थक विधायक टूटकर कांग्रेस के पाले में आ रहे हैं । वर्तमान में खबर है कि 22 में से 14 विधायक टूट गए हैं । उन्होंने महाराज का साथ छोड़कर कमलनाथ का हाथ थाम लिया है जबकि आज विधायक अभी भी सिंधिया के कट्टर समर्थकों के रूप में कांग्रेस से बगावत कर रहे हैं । कांग्रेस से हाथ मिलाने वाले विधायकों के कारण पार्टी और मजबूत हो गई है दूसरी तरफ या खबरें आ रही है कि अपने परिवार के लोगों से बातचीत नहीं कराने पर दिमनी के विधायक गिरिराज दंडोतिया ने मुक्के तक चला दिए। कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता सैयद मकसूद अली ने इसकी पुष्टि की है । उन्होंने कहा है कि गिरिराज दंडोतिया भी कांग्रेस के साथ हैं और वे लगातार अपने परिवार से संपर्क बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिरिराज दंडोतिया को परिवार से बात करने से रोकने पर उन्होंने बेंगलूरू में  एक भाजपा नेता को दो मुक्के जमा दिए।

Leave a Reply

error: