भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद भी उनसे जुड़े विधायक फिलहाल टूटने को तैयार नहीं है.. एक-एक विधायक वीडियो वायरल कर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है.. इसी बीच कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने एक बार फिर दोहराया है कि कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार के कारण ही आज ऐसी स्थिति बनी है।
जिस प्रकार से ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायकों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। उससे ऐसा प्रतीत होता है कि कमलनाथ सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । कमलनाथ से जुड़े मंत्री दावा कर रहे थे कि कमलनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस के विधायक घर वापसी को तैयार है। वे सिंधिया जी से बीजेपी में जाने से नाराज हैं कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है लेकिन वायरल वीडियो ने कमलनाथ सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है । इसके अलावा कमलनाथ सरकार की वकालत करने वाले मंत्रियों के मनोबल पर भी कुठाराघात किया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कमलनाथ सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और जल्द ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश पर राज करने वाली है। हालांकि मध्यावती चुनाव को लेकर भी कमलनाथ सरकार ने संकेत दे दिए हैं।