भोपाल। पूरे विश्व में सनसनी फैलाने वाले कोरोनावायरस के मध्य प्रदेश में दाखिल होने की संभावनाएं बढ़ गई है। राजस्थान से मध्य प्रदेश पहुंचे कांग्रेसी विधायकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें कुछ विधायक संदिग्ध माने जा रहे हैं । हालांकि 2 विधायकों के पॉजिटिव होने की चर्चाएं जोरों पर है।
मध्य प्रदेश की राजनीति में चल रहे सियासी भूचाल के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी सनसनी फैल गई है। राजस्थान घूमने गए कांग्रेस विधायकों के जरिए कोरोनावायरस मध्यप्रदेश में दाखिल हो गया है? बताया जाता है कि राजस्थान में कई मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक जयपुर के साथ-साथ कई धार्मिक स्थलों पर भी बिना मास्क लगाए घूम चुके हैं । ऐसी स्थिति में कुछ विधायकों की तबीयत बिगड़ने की शिकायत सामने आई थी, जिसके बाद उनका भोपाल में लौटने के बाद परीक्षण किया गया। कुछ विधायक कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज बताए जा रहे हैं। तराना विधायक महेश परमार ने बताया कि अभी जांच चल रही है । हालांकि सूत्रों के मुताबिक 2 विधायकों के पॉजिटिव वायरस होने की चर्चाओं का बाजार गर्म है । इस खबर ने विधायकों के बीच भी सनसनी फैला दी है। हालांकि समाचार को लेकर कुछ और अपडेट आने की संभावना है।