अब नागदा भी हो जाएगा अलग..!

भोपाल। बुधवार को कमलनाथ सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में मध्य प्रदेश के 3 नए जिले बन सकते हैं। इसमें उज्जैन का नागदा भी शामिल बताया जा रहा है।

मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ सरकार की एक और महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को होने जा रही है। कमलनाथ सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने का फैसला भी हो सकता है। बताया जाता है कि मेहर, चाचौड़ा और नागदा को जिला बनाने का निर्णय भी बैठक ले सकती है ।गौरतलब है कि नागदा के विधायक दिलीप सिंह गुर्जर द्वारा लगातार नागदा को जिला बनाने की मांग की जा रही थी । अगर नागदा जिला बनता है तो इसमें खाचरोद के अलावा आलोट तहसील को भी मिलाया जा सकता है । इसके अतिरिक्त महिदपुर तहसील का काफी हिस्सा नागदा में मिलाकर उसे जिला बनाया जा सकता है ।गौरतलब है कि नागदा को जिला बनाने को लेकर पूर्व में एक सीमांकन रिपोर्ट भी तैयार की गई थी जिसे  सरकार के पास भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत नागदा के रहने वाले हैं और वे उज्जैन जिले के निवासी माने जाते हैं । अगर नागदा जिला बन जाता है तो फिर वह उज्जैन से अलग नागदा जिले के निवासी हो जाएंगे।

Leave a Reply

error: