कौन बनेगा मुख्यमंत्री? गेहलोत, तोमर या चौहान..

भोपाल। आखिरकार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पर होने वाला डिनर निरस्त हो गया है । शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान के घर पर सभी विधायकों का डिनर बुलाया गया था । इसी बीच दिल्ली से कुछ संकेत मिले जिसके बाद इस डिनर को रद्द कर दिया गया है । हालांकि पूरे मामले को कोरोना वायरस से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन पर्दे के पीछे कुछ और ही कहानी चल रही है । बताया यह भी जा रहा है कि इस बार मध्य प्रदेश की कमान किसी और नेता को भी सौंपी जा सकती है । वर्तमान में गोपाल भार्गव , नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत के नाम भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सुर्खियों में है । गोपाल भार्गव जहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से विपक्ष के नेता है वहीं दूसरी तरफ पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है । इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं । अगर सामान्य और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के बीच रस्साकशी अधिक बढ़ जाती है तो मोदी सरकार के सबसे बड़े दलित चेहरे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। अभी केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री को लेकर किसी को हरी झंडी नहीं दी है ऐसा माना जा रहा है कि अभी मंथन जारी है।

Leave a Reply

error: