मध्यप्रदेश/ राजस्थान। कोरोना वायरस के खतरे के बीच सनसनी फैलाने वाले कुछ ऑडियो भी वायरल हो रहे हैं। इन्हीं ऑडियो में से एक 8 मिनट 34 सेकंड का ऑडियो है, जिसमें दो लोग आपस में बात कर रहे हैं ।
एक व्यक्ति यह बता रहा है कि उसे डब्ल्यूएचओ से मित्र के माध्यम से जानकारी मिली है कि पूरा देश लॉक डाउन होने वाला है। यह भी कहा है कि हर 4 दिन में सरकार अपने फैसलों को रिव्यू कर रही है । यह सब कुछ डब्ल्यूएचओ की देखरेख में हो रहा है । इस ऑडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है । यह भी भ्रम फैलाया जा रहा है कि 2 महीने के लिए पूरा देश लाक डाउन हो जाएगा लेकिन यह आडियो पूरी तरह फर्जी है। इस ऑडियो में जो भी बात कही गई है उसका सरकार ने खंडन किया है । इसके अलावा पीआईबी ने भी इस दावे का पूरी तरह खंडन किया है।