बागी अब बीजेपी में…घोषणा आज ?

भोपाल।  कांग्रेस से बगावत करने वाले पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। यही वजह है कि भोपाल आने की बजाय उन्हें दिल्ली की ओर रवाना किया गया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक 22 बागी पूर्व विधायक अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उनके बार-बार भोपाल आने की संभावनाएं जताई जा रही थी लेकिन शनिवार को वे दिल्ली की ओर रवाना हुए ।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज या कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जा सकती है। इस संबंध में अभी औपचारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन विधायकों और पूर्व मंत्रियों से जुड़े लोगों का कहना है कि बीजेपी में जाने की खबर पक्की है। हालांकि घोषणा को लेकर अलग-अलग समय जरूर बताया जा रहा है। गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार को गिराने में इन बागी पूर्व विधायकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है। अब बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद इन बागी पूर्व विधायकों और पूर्व मंत्रियों को सरकार में शामिल भी किया जा सकता है। इन्हें 6 महीने के भीतर चुनाव लड़कर विधायक बनना पड़ेगा।

Leave a Reply

error: