दिल्ली। आखिरकार कांग्रेस के बागी विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केसरिया दुपट्टा पहनाकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और बागी विधायकों को भाजपा में शामिल कर लिया है। अब इन्हीं बागी नेताओं में से लगभग 10 कैबिनेट और राज्य मंत्री बनेंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि उनके समर्थक विधायक भी बीजेपी में चले जाएंगे। पहले तो दल बदल कानून का ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफा दिया। जब उनके इस्तीफे मंजूर हुआ है तो इसके बाद उन्होंने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में सभी बागी पूर्व विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। अब यह कहा जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी के मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा । इस गठन में सिंधिया समर्थित पूर्व विधायकों को जगह दी जाएगी। पूर्व विधायक तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी , प्रभु लाल, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, मुन्नालाल गोयल, महेंद्र सिंह सिसोदिया, बिसाहू लाल साहू, हरदीप सिंह डंक सहित 10 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।