उज्जैन: कोरोना से निपटने के लिए 5 रूपए खर्च करो..

उज्जैन। कोरोना से निपटने के लिए उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र मैदान में उतर गए हैं। वे स्वयं स्वास्थ्य अमले के साथ मानिटरिंग कर रहे हैं । इन सबके बीच जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और अन्य एजेंसियों की सावधानिया सामने आ रही है उसे सुनकर देखकर आप चौक जायेंगे। अगर कोरोना वायरस निपटना है तो आपको मास्क और अन्य महंगे सेनीटाइजर पर जाने की जरूरत नहीं है आपको केवल ₹5 खर्च करने पड़ेंगे। 

आमतौर पर बाजार में यह धारणा सामने आ रही है कि मास्क पहनने और महंगे सैनिटाइजर का उपयोग करने से कोरोना वायरस के खतरे से बचा जा सकता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग चौंकाने वाली जानकारी दे रहा है । रिपोर्ट के मुताबिक सर्दी खांसी या बीमार होने पर ही मास्क का उपयोग किया जाए इसके अलावा अगर अस्पताल अथवा किसी संवेदनशील या संदिग्ध व्यक्ति से मिलते समय मास्क का उपयोग करें । इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेंस जरूर बनाए रखें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में से परहेज किया जाए। इतना ही नहीं मास्क को लेकर अलग-अलग गाइडलाइन भी सामने आ रही है जिसका अनुसार कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क की कोई आवश्यकता नहीं है । इसके अलावा महंगे सैनिटाइजर खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। ₹5 की साबुन की बट्टी से अगर सही ढंग से हाथ धोया जाए तो कोरोनावायरस के खतरे को टाला जा सकता है। उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य अमला पूरी तरीके से काम कर रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने भी इस बात को स्वीकारा कि महंगे सैनिटाइजर खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने मध्यप्रदेश में दस्तक दे दी है । इसके बाद अधिक सतर्कता और सावधानी बरती जा रही है। 

Leave a Reply

error: